तार कंपनी के ठेकाकर्मियों ने किया प्रदर्शन, पहुंचीं विधायक
तार कंपनी के ठेका मजदूरों ने कंपनी गेट पर प्रदर्शन किया। मजदूर गुजरात भेजे जाने का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि कंपनी काम छोड़ने पर अंतिम पावती नहीं दे रही है। विधायक पूर्णिमा साहू ने प्रबंधन से...

तार कंपनी (अब टाटा स्टील वायर्स डिवीजन लिमिटेड) के विस्तारीकरण योजना के तहत कांबी मिल के निर्माण में कार्यरत ठेका मजदूरों ने गुरुवार को कंपनी गेट पर प्रदर्शन किया। ये ठेकाकर्मी इनसाइडर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अधीन काम कर रहे हैं। इन ठेका कर्मचारियों का कहना था कि कंपनी कुछ कर्मचारियों को गुजरात भेजना चाहती है। मजदूर गुजरात भेजने का विरोध कर रहे हैं। कंपनी काम छोड़ने पर ऐसे ठेकाकर्मियों को उनका अंतिम पावती भी नहीं दे रही है। ठेकाकर्मियों की सूचना पर विधायक पूर्णिमा साहू ने कंपनी प्रबंधन से फोन पर बात करने की कोशिश की। एजीएम अमित हलदार ने फोन नहीं उठाया तो पूर्णिमा साहू कंपनी गेट पर पहुंचीं तथा प्रबंधन से बात की। प्रबंधन ने तीन दिन की मोहलत मांगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।