ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरपॉजीटिव मरीजों का निवास क्षेत्र बनेगा कंटेनमेंट जोन

पॉजीटिव मरीजों का निवास क्षेत्र बनेगा कंटेनमेंट जोन

लॉकडाउन में कोविड-19 से बचाव तथा रोकथाम के लिए उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने रेल एसपी को पत्र लिखा है। पत्र में पॉजीटिव मरीज के निवास स्थल को केंद्र मानते हुए उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन के रूप में...

पॉजीटिव मरीजों का निवास क्षेत्र बनेगा कंटेनमेंट जोन
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 05 Apr 2020 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन में कोविड-19 से बचाव तथा रोकथाम के लिए उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने रेल एसपी को पत्र लिखा है। पत्र में पॉजीटिव मरीज के निवास स्थल को केंद्र मानते हुए उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन के रूप में चिह्नित करने एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। जिले में कोरोना प्रभावित राज्यों से आए यात्रियों को ट्रेस करने के बाद लोकल ट्रांसमिशन को रोकने के उद्देश्य से कंटेनमेंट जोन तथा बफर जोन बनाने का निर्देश दिया गया है। आईएलआई (इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस) और एसएआरआई (सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन) के मरीजों की पहचान के लिए कार्ययोजना बनाकर एक्यूट सर्विलांस का किया जाना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें