ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरसाजिश विफल : चाईबासा के पास आईईडी बम बरामद, नक्सली गिरफ्तार

साजिश विफल : चाईबासा के पास आईईडी बम बरामद, नक्सली गिरफ्तार

पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने दो दिन बाद सोमवार को एक और नक्सली को गिरफ्तार कर लिया। चाईबासा के पास से गिरफ्तार नक्सली देवेंद्र जामुदा भाकपा माओवादी के शीर्ष कमांडर बुधराम उर्फ अजय महतो दस्ते का सक्रिय...

पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने दो दिन बाद सोमवार को एक और नक्सली को गिरफ्तार कर लिया। चाईबासा के पास से गिरफ्तार नक्सली देवेंद्र जामुदा भाकपा माओवादी के शीर्ष कमांडर बुधराम  उर्फ अजय महतो दस्ते का सक्रिय...
1/ 2पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने दो दिन बाद सोमवार को एक और नक्सली को गिरफ्तार कर लिया। चाईबासा के पास से गिरफ्तार नक्सली देवेंद्र जामुदा भाकपा माओवादी के शीर्ष कमांडर बुधराम उर्फ अजय महतो दस्ते का सक्रिय...
पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने दो दिन बाद सोमवार को एक और नक्सली को गिरफ्तार कर लिया। चाईबासा के पास से गिरफ्तार नक्सली देवेंद्र जामुदा भाकपा माओवादी के शीर्ष कमांडर बुधराम  उर्फ अजय महतो दस्ते का सक्रिय...
2/ 2पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने दो दिन बाद सोमवार को एक और नक्सली को गिरफ्तार कर लिया। चाईबासा के पास से गिरफ्तार नक्सली देवेंद्र जामुदा भाकपा माओवादी के शीर्ष कमांडर बुधराम उर्फ अजय महतो दस्ते का सक्रिय...
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 23 Sep 2020 06:35 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने दो दिन बाद सोमवार को एक और नक्सली को गिरफ्तार कर लिया। चाईबासा के पास से गिरफ्तार नक्सली देवेंद्र जामुदा भाकपा माओवादी के शीर्ष कमांडर बुधराम उर्फ अजय महतो दस्ते का सक्रिय सदस्य है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बरकेला-पेटपेटी सायतवा मुख्य मार्ग पर स्थित बाईडिपा मोड के पास कालीकृत सड़क के अंदर लगाये गये सिलेंडर आईईडी बम बरामद किया। आईडीडी बम को बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज कर दिया। यह जानकारी पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने दी।उन्होंने बताया कि 31 वर्षीय देवेन्द्र चक्रधरपुर के धरमसाई का स्थायी निवासी है । इस समय वह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पेटापेटी गांव के टोला चकोपसाई में रहकर नक्सली गतिविधि को अंजाम देता था। देवेंद्र इस वर्ष जुलाई बरकेला वन विभाग में विस्फोट की घटना एवं लातरासीका गांव में सडक विस्फोट की घटना में शामिल रहा है। इसके साथ ही 15 सितंबर की रात को चाईबासा शहर में नक्सली पोस्टर लगाने में भी उसकी सहभागिता थी। तीन बाइक पर आ रहा था चाईबासा : एसपी ने बताया स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर बैनर लगाने के लिए नक्सलियों के बाइक से बरकेला की ओर से चाईबासा आने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम नरसंडा मोड से बरकेला की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर पंचो गांव स्थित एक सुनसान स्थान पर बंद पडे हडिया गोदाम के पास तीन बाइक पर सवार छह व्यक्तियों को जब रोका तो वे भागने लगे। पुलिस ने खदेड़ कर एक बाइक सवार को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने खुद का नाम दवेंद्र बताया है। तलाशी के क्रम में उसके जींस के पाकेट से काले रंग के पर्स से कागज के पर्ची में भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन के शीर्ष कमाण्डर बुधराम उर्फ अजय महतो के द्वारा केन बम आईईडी बनाने में प्रयुक्त होने वाले समानों तथा कुछ अन्य समानों की सूची मिली। उनके पास से भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन के स्थापना सप्ताह से संबंधित बैनर पोस्टर भी बरामद हुए है। हालांकि उसके पांच साथी भागने में सफल रहे। भागने वालों में गोईलकेरा के छोटा कुइरा के सुंदर सुरीन, ग्राम मारादिरी के कमलु, ग्राम ईचाहातु के सुपे, ग्राम सायतवा के सिंगराय टुटी उफ सिंगराय कामय , ग्राम बरकेला थाना मुफ्फसिल राम बोइपाई शामिल हैं। ये सामान हुए बरामद : 1 भाकपा माओवादी संगठन का बैनर, 4 पोस्टर, दो स्मार्ट फोन, एक बाइक, 50 मीटर बिजली तारछापामारी दल में ये थे शामिल : सदर एसडीपीओ अमर कुमार पाण्डेय, मुफ्फसिल थाना प्रभारी आशुतोष कुमार, परिपुअनि पंकज कुमार, रविन्द्र पाडेय, दीपक पासवान, पवन कुमार यादव, नीरज कुमार गुप्ता, आशिष कुमार गौतम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें