ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुर60 प्रतिशत फिजिकल कोर्ट शुरू करने के लिए बार एसोसिएशन की बैठक में सहमति

60 प्रतिशत फिजिकल कोर्ट शुरू करने के लिए बार एसोसिएशन की बैठक में सहमति

जमशेदपुर। वरीय संवाददाता जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में फिजिकल कोर्ट शुरू करने को लेकर बुधवार...

60 प्रतिशत फिजिकल कोर्ट शुरू करने के लिए बार एसोसिएशन की बैठक में सहमति
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 21 Jan 2021 03:24 AM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर। वरीय संवाददाता

जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में फिजिकल कोर्ट शुरू करने को लेकर बुधवार को बार भवन में जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन की आम सभा आयोजित हुई। जिसमे 100 से अधिक अधिवक्ता शामिल हुए। इस दौरान 60 अधिवक्ताओं ने फिजिकल कोर्ट शुरू करने पर सहमति जताई। वहीं 40 ने कोई निर्णय नहीं दिया।

बैठक में फिजिकल कोर्ट में सुनवाई को लेकर अधिवक्ताओं ने अपने 100 मामलों की सूची सौंपी। जिसे एसोसिएशन की गठित आठ सदस्यीय टीम द्वारा प्रधान जिला जज को सौंपा जाएगा। इसके बाद प्रधान जिला जज द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बैठक में बार के अध्यक्ष लाला अजीत अंबष्टा, सचिव अनिल कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष बलाई पंडा, सहायक सचिव, कोषाध्यक्ष आदि शामिल हुए। ज्ञात हो कि डिस्ट्रिक्ट फिजिकल कोर्ट शुरू करने के लिए गत दिनों झारखण्ड हाईकोर्ट की ओर से गाइडलाइन जारी की गयी थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें