जो चीज पहले सस्ती हो सकती थी उसे केंद्र ने महंगा किया और फिर उसे सस्ता कर जनता को बेवकूफ बनाया
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य रियाजुद्दीन खान ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह जीएसटी कटौती के फायदे गिना रही है, जबकि पिछले 11 वर्षों में जीएसटी बढ़ाकर जनता को लूटा गया। उन्होंने पूछा...
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य रियाजुद्दीन खान ने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार और उसके नेताओं के द्वारा आज से जीएसटी कटौती से जनता को मिलने वाले फायदे गिना रहे हैं और खूब वाह-वाही लूट रहे हैं। लेकिन वे उनसे पूछना चाहते हैं कि आपने 11 वर्षों तक जीएसटी बढ़ाकर जो जनता को लूटा, छोटे-छोटे व्यापारियों को कंगाल कर दिया, उनकी हाय कौन लेगा। उन्होंने सवाल उठाया कि जीएसटी के बढ़े हुए कुप्रभाव एवं वर्तमान सरकार के कार्यकाल के 11 वर्षों में बंद हुए उद्योग धंधों और जनता पर अनावश्यक रूप से थोपे गए जीएसटी के आर्थिक बोझ की जिम्मेदारी आखिर कौन लेगा।
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सत्ता के नशे में बिना सोचे समझे मनमाने ढंग से बढ़ाए गये जीएसटी के 11 वर्षों के कार्यकाल में लगभग 900 लाख करोड़ का बोझ जनता पर डाला, जो बेहद निंदनीय है और जनता इसे कभी माफ नहीं करेगी। जो चीज पहले ही सस्ती हो सकती थी, उसे जानबूझकर केंद्र सरकार ने महंगा किया और फिर महंगा को सस्ता करके जनता को बेवकूफ बनाया। यह जनता को धोखा देने का और उनकी जेब पर डाका डालने का एक नायाब और अनोखा तरीका है। जनता इसको समझ चुकी है जनता इसका हिसाब जरूर मांगेगी और आने वाले चुनाव में इसका जवाब भी देगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




