रेलवे को कांग्रेस का 72 घंटे का अल्टीमेटम
जमशेदपुर, प्रमुख संवाददाता शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद...

जमशेदपुर, प्रमुख संवाददाता
शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने रेलवे प्रशासन द्वारा बंद जुगसलाई फाटक का निरक्षण किया। ज़िलाध्यक्ष ने निरीक्षण के बाद रेलवे के एरिया मैनेजर से बात कर इस विषय पर रेलवे द्वारा की जा रही कार्यवाही की जानकारी ली। बताया गया कि इस मसले पर डीआरएम ने एक बैठक बुलाई है। आनंद बिहारी दुबे ने रेलवे के एरिया मैनेजर से कहा कि 72 घंटे के भीतर इस समस्या का हल नहीं निकलता है तो डीआरएम ऑफिस का घेराव किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में धर्मेंद्र सोनकर, परविंदर सिंह, केके शुक्ल, राकेश तिवारी, रियाजुद्दीन ख़ान, प्रिंस सिंह, आनन्दमय आदि शामिल थे।