कौम की चढ़दी कलां रहेगी : कुलविंदर
जमशेदपुर में कौमी सिख मोर्चा के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह ने नए जत्थेदारों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सिख समुदाय के सामने कई चुनौतियां हैं। नए जत्थेदारों को गुरु नानक की संगत का समर्थन मिलेगा, जिससे...

जमशेदपुर। कौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने नए जत्थेदारों को पंथ की चढ़दी कलां और कौम की एकता, मजबूती की जिम्मेवारी मिलने पर बधाई दी है। उनके अनुसार कौम के समक्ष कड़ी चुनौतियां हैं। हाल के दिनों में सिख राजनीति में जो कुछ चल रहा है, उसके अच्छे संकेत नहीं हैं। चूंकि सिख संसद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने फैसला ले लिया है कि सिखों के शीर्ष धार्मिक पीठ श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार एवं तख्त श्री केशगढ़ साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह जी गढ़गज और तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी बाबा टेक सिंह जी धनौला होंगे। इसलिए अब गुरु नानक नाम लेवा संगत की जिम्मेवारी बनती है कि इन जत्थेदारों का भरपूर सहयोग एवं सत्कार करें। कौमी सिख मोर्चा सहित सभी संगठन, जत्थेबंदियों को पूरा विश्वास है कि वर्तमान परिस्थिति में गुरु पंथ एवं कौम की एकता, मजबूती और चढ़दी कलां के लिए नए जत्थेदार काम करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।