ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरशिक्षकों से पैसे मांगने की डीएसई से की शिकायत

शिक्षकों से पैसे मांगने की डीएसई से की शिकायत

जिले के एमडीएम अंकेक्षण द्वारा स्कूलों को डराने और राशि मांगने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को अखिल भारतीय प्राथमिकी शिक्षक संघ की ओर से जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) को लिखित ज्ञापन सौंपा...

शिक्षकों से पैसे मांगने की डीएसई से की शिकायत
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 22 Mar 2019 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के एमडीएम अंकेक्षण द्वारा स्कूलों को डराने और राशि मांगने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को अखिल भारतीय प्राथमिकी शिक्षक संघ की ओर से जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) को लिखित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया है कि मिड डे मिल को लेकर एमडीएम अंकक्षेण स्कूलों को डराते हैं और राशि की मांग करते हैं, नहीं देने पर शिक्षा विभाग के अधिकारिशें से शिकायत की धमकी देते हैं। बताया गया कि पांडेय एंड कंपनी के एमडीएम अंकेक्षण दल द्वारा सात मार्च को चाकुलिया के मनोहरलाल प्लस टू हाईस्कूल में एमडीएम का निरीक्षण किया गया था। दल ने बाउचर की मांग की। शिक्षकों ने कहा कि बाउचर माता समिति के पास है, वह दे सकती है। इस पर दल ने कहा कि वे 500 रुपये दे दें तो ऐसे ही साइन कर देंगे, नहीं तो शिकायत डीएसई से की जायेगी। शिकायत मिलते ही शिक्षक संघ के महासचिव शिवशंकर पोलाई विद्यालय पहुंचे व अंकेक्षण दल से बातचीत की। सीसीटीवी देख अंकेक्षण दल वहां से भाग गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें