ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरप्राथमिकी नहीं दर्ज करने की शिकायत सीएम से

प्राथमिकी नहीं दर्ज करने की शिकायत सीएम से

आप के जिला संयोजक दिनेश महतो ने जिले के दो पूर्व मेसो पदाधिकारी डीडी उरांव और सीताराम बारी के खिलाफ उपायुक्त द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं कराने की शिकायत की है। शुक्रवार को सीएम को लिखे पत्र में...

प्राथमिकी नहीं दर्ज करने की शिकायत सीएम से
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 15 Jul 2017 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आप के जिला संयोजक दिनेश महतो ने जिले के दो पूर्व मेसो पदाधिकारी डीडी उरांव और सीताराम बारी के खिलाफ उपायुक्त द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं कराने की शिकायत की है। शुक्रवार को सीएम को लिखे पत्र में महतो ने बताया कि कार्मिक विभाग के सचिव ने 20 जुलाई 2017 को ही उपायुक्त को पत्र लिखकर दोनों अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर समुचित कार्रवाई की अनुशंसा की थी। दोनों अधिकारियों पर पटमदा में इमारती व फलदार पौधे लगाने की योजना में लाखों के घोटाले का आरोप था। लोकायुक्त ने 12 अक्तूबर 2015 को दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया था। इतने स्पष्ट आदेश और एक साल बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर दिनेश महतो ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कार्रवाई नहीं करने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें