ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरमजदूरों को 75 फीसदी वेतन के फरमान पर डीएलसी से शिकायत

मजदूरों को 75 फीसदी वेतन के फरमान पर डीएलसी से शिकायत

कोरोना से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है। केंद्र सरकार ने इस अवधि में सभी प्रकार के मजदूरों को अनुपस्थिति पर भी वेतन कटौती नहीं करने तथा शत-प्रतिशत वेतन देने का आदेश नियोक्ताओं को दिया...

मजदूरों को 75 फीसदी वेतन के फरमान पर डीएलसी से शिकायत
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 28 Mar 2020 05:48 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है। केंद्र सरकार ने इस अवधि में सभी प्रकार के मजदूरों को अनुपस्थिति पर भी वेतन कटौती नहीं करने तथा शत-प्रतिशत वेतन देने का आदेश नियोक्ताओं को दिया है। ऐसे में कोल्हान के उपश्रमायुक्त राजेश प्रसाद द्वारा नियोक्ताओं को 75 प्रतिशत वेतन का आदेश जारी करने पर टेल्को वर्कर्स यूनियन ने सवाल उठाया है। यूनियन के नेता हर्षवर्धन ने डीएलसी को मेल भेजकर आपत्ति जताई है और केंद्र सरकार के निर्देश पर अन्य राज्य सरकारों की तरह यहां के मजदूरों को भी शत प्रतिशत वेतन देने के लिए नियोक्ताओं को आदेश जारी करने का आग्रह किया है। हर्षवर्धन ने कहा कि सिर्फ पूर्वी सिंहभूम में सभी प्रकार के 90 हजार मजदूर हैं। उन्होंने इसकी प्रति उपायुक्त, श्रमायुक्त, श्रममंत्री, केंद्रीय श्रममंत्री को भी भेजी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें