टाटा वर्कर्स यूनियन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच एक-दूसरे के खिलाफ व्यक्तिगत आरोपों को लेकर कमेटी मेंबर दुखी हैं। कोक प्लांट से यूनियन के वरीय कमेटी मेंबर पीके सिंह ने बयान जारी कर कहा कि चुनावी माहौल में यूनियन पक्ष और विपक्ष में बंट गया है, जबकि मजदूर राजनीति में कोई पक्ष-विपक्ष नहीं होता है। हम निर्वाचित सदस्यों में से कुछलोगों को विशेष जिम्मेदारी दे दी जाती है। लेकिन जिस तरह से आपस में व्यक्तिगत आरोप लगाकर एक-दूसरे को समाज, परिवार, मजदूर और प्रबंधन के बीच नीचा दिखाने का प्रयास किया जा रहा है वह दुखद है। इससे आपसी रंजिश बढ़ेगी, जो हिंसा का रूप ले सकती है। पीके सिंह ने सभी से व्यक्तिगत आरोप से बचने का आग्रह किया है।
अगली स्टोरी