Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsCommissioner Ananya Mittal Addresses Public Grievances in Weekly Darbar

जनता दरबार में 60 से अधिक फरियादी पहुंचे, कई समस्याओं का समाधान

उपायुक्त अनन्य मित्तल ने शुक्रवार को जनता दरबार में 60 से अधिक फरियादियों से मुलाकात की। उन्होंने पार्किंग, वृद्धावस्था पेंशन, जमीन विवाद, प्राइवेट स्कूल में एडमिशन, और अन्य समस्याओं का समाधान किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 28 Dec 2024 06:26 PM
share Share
Follow Us on

उपायुक्त अनन्य मित्तल ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में आमलोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया। इस दौरान 60 से ज्यादा फरियादियों ने अपनी निजी व सामाजिक समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। उन्होंने कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया। फरियादियों ने पार्किंग व नाली समस्या, ओल्ड एज होम में आश्रय एवं वृद्धावस्था पेंशन, पारिवारिक विवाद, जमीन विवाद, प्राइवेट स्कूल में एडमिशन, अवैध इमारतों की शिकायत, दुकान आवंटन, आवास, आर्थिक सहायता, अवैध शिक्षकों के संबंध में, बिजली बिल नहीं दिए जाने, स्थानांतरण, मानकी-मुंडा नियुक्ति आदि के संबंध में उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया। इस दौरान कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। उपायुक्त द्वारा पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि प्रखंड कार्यालय के साथ अन्य सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों का जांचोंपरांत समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें