ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरऑटो चालकों के लिए कॉमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी नहीं

ऑटो चालकों के लिए कॉमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी नहीं

खाद्य आपूर्ति मंत्री मंत्री सरयू राय ने बुधवार को जमशेदपुर में परिवहन संबंधी समस्या को लेकर रांची में बैठक की। इसमें निर्णय लिया गया कि ऑटो और अन्य हल्के वाहन चलाने के लिए कॉमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस...

ऑटो चालकों के लिए कॉमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी नहीं
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 30 Aug 2018 11:18 AM
ऐप पर पढ़ें

खाद्य आपूर्ति मंत्री मंत्री सरयू राय ने बुधवार को जमशेदपुर में परिवहन संबंधी समस्या को लेकर रांची में बैठक की। इसमें निर्णय लिया गया कि ऑटो और अन्य हल्के वाहन चलाने के लिए कॉमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी। इसकी सूचना सभी डीटीओ को दे दी जाएगी। यह जानकारी सरयू राय ने दी। बैठक में परिवहन मंत्री सीपी सिंह, परिवहन सचिव और अन्य अधिकारी मौजूद थे। सरयू राय ने बताया कि जमशेदपुर के ऑटो के परमिट के लिए चाईबासा नहीं जाना होगा। जमशेदपुर में ही शिविर लगाकर परमिट बनाया जाएगा। गाड़ियों के फिटनेस को लेकर लग रहे जुर्माने के संबंध में केंद्रीय परिवहन विभाग से बातकर रास्ता निकाला जाएगा। जरूरत पड़ी तो कैबिनेट के माध्यम से निर्णय लेकर कानून में संशोधन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूली वाहनों के लिए सरकार जल्द नियमावली बनाएगी। इसमें दिल्ली, कर्नाटक के प्रावधानों को शामिल करने पर विचार होगा तथा कोर्ट के निर्णय के आधार पर फैसला होगा। जमशेदपुर में ऑटो हड़ताल खत्म करने का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार वाहन चालकों की समस्याएं सुलझाने के लिए तत्पर है। उन्हें अपनी समस्याएं उचित मंच पर उचित तरीके से रखनी चाहिए। वाहन चालकों की यूनियन को भी अपने सदस्यों के हितो का ख्याल रखना चाहिए और ऐसे मुद्दे पर स्वार्थी राजनीति से ऊपर उठकर जनहित के दायरे में विचार करना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें