कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन 31 अक्तूबर तक
कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने क्लैट 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभ्यर्थी 31 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 7 दिसंबर को होगी, जिसमें 120 सवाल पूछे जाएंगे। क्लैट...

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ओर से कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट 2026) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अभ्यर्थी 31 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा सात दिसंबर को दोपहर दो से चार बजे तक आयोजित होगी। क्लैट 2026 के माध्यम से देशभर के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एलएलबी और एलएलएम कोर्स में नामांकन लिया जायेगा। इसके अलावा अन्य संस्थानों में संचालित एलएलबी और एलएलएम कोर्स में भी क्लैट स्कोर के आधार पर दाखिला मिलेगा। क्लैट यूजी परीक्षा में 120 सवाल पूछे जायेंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी। पेपर पांच सेक्शन (इंग्लिश लैंग्वेज, करंट अफेयर्स व जनरल नॉलेज, लीगल रिजनिंग, लॉजिकल रिजनिंग और क्वांटिटेटिव टेक्निक्स) में बंटा होगा।
सभी सवाल एक-एक अंक के होंगे, जबकि हर गलत जवाब पर 0.25 नेगेटिव मार्किंग होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




