City Students Shine as 57 Pass CA Final Exams with Hard Work and Family Support शहर के 57 विद्यार्थी सीए की परीक्षा में सफल, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsCity Students Shine as 57 Pass CA Final Exams with Hard Work and Family Support

शहर के 57 विद्यार्थी सीए की परीक्षा में सफल

शहर के विद्यार्थियों ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा 26 दिसंबर को जारी नतीजों में 57 विद्यार्थी सफल हुए। इनमें किराना दुकानदार, आलू विक्रेता...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 29 Dec 2024 06:30 PM
share Share
Follow Us on
शहर के 57 विद्यार्थी सीए की परीक्षा में सफल

शहर के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने 26 दिसंबर की देर रात सीए फाइनल ग्रुप 1, ग्रुप 2 और ग्रुप 3 के नतीजे जारी किए। इसमें शहर से 57 विद्यार्थी सफल हुए हैं। इसमें किराना दुकानदार और आलू विक्रेता के बच्चे भी शामिल हैं। गम्हरिया बाजार निवासी अंशुल केडिया के पिता का नाम बालमुकुंद केडिया है और वे अपने घर के सामने ही किराना दुकान चलाते हैं। इसी दुकान से उन्होंने अपने बड़े बेटे राहुल केडिया को भी सीए बनाया है। अब छोटे बेटे के भी सीए बन जाने के बाद घर में खुशी का माहौल है। सगे-संबंधी बधाई दे रहे हैं। अंशुल के चाचा प्रह्लाद केडिया का बेटा नितिक केडिया भी सीए हैं। चाचा और चाची ने भी अंशुल को सफलता के लिए बधाई दी है। अंशुल की सफलता के बाद सुबह से ही सगे-संबंधियों के आने-जाने का तांता लगा है।

पहले प्रयास में मानगो की खुशी ने पास की सीए फाइनल परीक्षा

मानगो दाईगुट्टू की खुशी अग्रवाल ने अपने पहले प्रयास में सीए बनकर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने दोनों समूह में पास किया है। शंकरलाल अग्रवाल की पोती खुशी ने सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत और परिवार के सहयोग को दिया। उन्होंने अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए ऑनलाइन कोचिंग भी ली। आरवीएस अकादमी से 10वीं की पढ़ाई पूरी की। राजेंद्र विद्यालय से 2020 में 12वीं पास किया। खुशी ने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में वाणिज्य स्नातक की पढ़ाई की। खुशी के दो बड़े भाई राहुल और रोहित गोयल भी चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। खुशी ने अपने माता-पिता, व्यवसायी संजय अग्रवाल और गृहिणी सविता अग्रवाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने भाइयों को भी श्रेय दिया। खुशी ने कहा कि वह नौकरी करना चाहती हैं और इसके बाद खुद का व्यवसाय शुरू करने पर विचार करेंगी।

आलू विक्रेता के बेटे विशाल ने तीसरे प्रयास में पास की सीए की परीक्षा

साकची बाजार में आलू बेचने वाले श्रीकांत प्रसाद के पुत्र विशाल कुमार ने तीसरे प्रयास में सीए फाइनल की परीक्षा पास कर ली है। इससे उनके परिवार में खुशी है। लोयोला स्कूल के छात्र रहे विशाल ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सीए की तैयारी में दिन-रात मेहनत की। विशाल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को देते हुए कहा कि यह सफर आसान नहीं था। काशीडीह बागान निवासी विशाल के पिता श्रीकांत प्रसाद और माता पूनम देवी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उन्होंने बेटे की पढ़ाई के लिए कठिनाइयों का सामना किया और आज उनकी मेहनत रंग लाई है। भविष्य की योजना बताते हुए विशाल ने कहा कि वे पहले नौकरी कर अनुभव हासिल करेंगे और फिर अपनी खुद की फर्म शुरू करने का सपना पूरा करेंगे। उनकी यह उपलब्धि कड़ी मेहनत और माता-पिता के आशीर्वाद से किसी भी लक्ष्य को हासिल करने का प्रमाण है।

आवास बोर्ड कर्मी के पुत्र अभिषेक भी हुए सफल

आवास बोर्ड मुख्यालय रांची में पदस्थापित और आदित्यपुर एस टाइप कॉलोनी निवासी विनोद कुमार तथा रीता देवी के पुत्र अभिषेक कुमार ने परीक्षा के फाइनल दोनों ग्रुप में सफलता प्राप्त की है। इससे पूर्व कुमार का एक अन्य पुत्र भी सीए बन चुका है, जिसे जुलाई-2024 में घोषित परिणाम में उतीर्ण घोषित किया गया था। अब अपने दूसरे पुत्र के भी सीए बनने के बाद विनोद कुमार और उनकी पत्नी काफी उत्साहित हैं। वहीं, आवास बोर्ड कर्मियों ने भी कुमार, उनकी पत्नी तथा पुत्रों को बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।