Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsCII Welcomes India s 2025-26 Budget Focus on Infrastructure MSME Support and Job Creation

केंद्र सरकार का आम बजट विकासोन्मुख : सीआईआई

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने केंद्रीय बजट 2025-26 का स्वागत किया, जो बुनियादी ढांचे में निवेश, एमएसएमई समर्थन, कृषि सशक्तीकरण और रोजगार को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। इस बजट से भारत की दीर्घकालिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 2 Feb 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
केंद्र सरकार का आम बजट विकासोन्मुख : सीआईआई

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने केंद्रीय बजट 2025-26 का स्वागत किया। बजट को बुनियादी ढांचे में रणनीतिक निवेश, एमएसएमई के लिए समर्थन, किसानों के सशक्तीकरण और रोजगार एवं उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के उपायों पर केंद्रित बताया गया। उद्यमियों ने कहा कि नवाचार, विनिर्माण और सतत विकास पर बजट का जोर भारत के दीर्घकालिक आर्थिक लचीलापन को मजबूत करने की दिशा में सकारात्मक कदम है। वित्तमंत्री की घोषणाएं भारतीय विनिर्माण को पुनर्जीवित करने के लिए मजबूत प्रतिबद्धता प्रदर्शित करती है। राष्ट्रीय विनिर्माण मिशन की घोषणा से विकास के लिए रूपरेखा प्रदान करने में मदद मिलेगी। देश के पूर्वी हिस्से पर भारत सरकार का निरंतर फोकस है। कृषि, विमानन, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उड़ान 2.0 सुविधा के तहत पूर्वोत्तर क्षेत्रीय जिले पर ध्यान केंद्रित करना, बिहार में स्थापित किए जाने वाले ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की घोषणा और पटना एवं मिथिलांचल में अतिरिक्त सुविधाएं स्वागत योग्य कदम हैं।

एसके बेहरा, चेयरमैन सीआईआई ईस्टर्न रीजन

भारत की आर्थिक वृद्धि के लिए बजट एक दूरदर्शी रोडमैप है। बजट ऋण वृद्धि, कृषि प्रौद्योगिकी और एमएसएमई विकास पर ध्यान केंद्रित करने वाली रणनीतिक पहल के माध्यम से विकसित भारत दृष्टिकोण के प्रति एक मजबूत प्रतिबद्धता प्रदर्शित करता है। यह कौशल विकास, शिक्षा में एआई एकीकरण और महत्वपूर्ण कर और नियामक सुधारों पर जोर देने के साथ, व्यवसाय करने में आसानी के लिए एक मजबूत ढांचा तैयार करता है।

रणजोत सिंह, अध्यक्ष, सीआईआई झारखंड राज्य परिषद

बजट कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात सहित विकास आधारित दृष्टिकोण पर विशेष ध्यान केंद्रित करता है। वित्त वर्ष 2025 के लिए राजकोषीय घाटा 4.8 फीसदी निर्धारित किया गया है, जिसे वित्त वर्ष 2026 में 4.4 फीसदी तक कम करने का अनुमान है। एमएसएमई और स्टार्टअप पर निरंतर ध्यान केंद्रित किया गया है।

अरुण प्रकाश, सीआईआई झारखंड आर्थिक मामलों, वित्त और कराधान पैनल के संयोजक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें