ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरपेंटिंग में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

पेंटिंग में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में इंटैक्ट और टाटा जूलॉजिकल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में स्कूली छात्रों के लिए पेंटिंग और लेख का आयोजन टाटा जूलॉजिकल पार्क में किया गया। इसका विषय गांधी...

पेंटिंग में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 18 Jan 2020 01:42 AM
ऐप पर पढ़ें

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में इंटैक्ट और टाटा जूलॉजिकल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में स्कूली छात्रों के लिए पेंटिंग और लेख का आयोजन टाटा जूलॉजिकल पार्क में किया गया। इसका विषय गांधी परिवर्तन के प्रतीक था। इसमें 18 स्कूलों के 128 छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ इंटैक्ट के सह समन्वयक अमिताभ घोष ने किया तथा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि किस प्रकार इंटैक्ट मूर्त, अमूर्त और बौद्धिक विरासत के संरक्षण के लिए प्रयत्नशील है। छात्रों को बताया गया कि गांधी जी का नए भारत के निर्माण में किस प्रकार योगदान रहा है। इस मौके पर टाटा जूलॉजिकल के निदेशक विपुल चक्रवर्ती भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जूलॉजिकल सोसाइटी के प्रताप सिंह गिल का योगदान रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें