टाटानगर स्टेशन पर खुलेगा चाइल्ड लाइन का हेल्पडेस्क
टाटानगर स्टेशन पर बाल सुरक्षा के तहत चाइल्ड लाइन का हेल्पडेस्क जल्द खोला जाएगा। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर इसकी जगह चिह्नित की गई है। उपविकास आयुक्त अनिकेत सचान ने कार्यशाला में इसकी जानकारी दी। चाइल्ड...

टाटानगर स्टेशन पर बाल सुरक्षा के तहत चाइल्ड लाइन का हेल्पडेस्क जल्द खुलेगा। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रेल थाने के पास हेल्पडेस्क के लिए रेलवे ने जगह चिह्नित किया है। इससे चाइल्ड लाइन के सदस्य दिनभर रहेंगे। बाल संरक्षण पर उपविकास आयुक्त अनिकेत सचान ने बुधवार को सिदगोड़ा टाउन हॉल में कार्यशाला आयोजित किया था, जहां रेलवे स्टेशन पर बाल संरक्षण का मुद्दा उठा था। कार्यशाला में टाटानगर के स्टेशन निदेशक सुनील कुमार व वाणिज्य उपाधीक्षक पिंकी महतो शामिल हुए थे। दरअसल, बाल सुरक्षा के तहत टाटानगर स्टेशन पर मई 2018 से सितंबर 2023 तक चाइल्ड लाइन का शिविर था। इस दौरान चाइल्ड लाइन के वालंटियर ने विभिन्न राज्यों के 2000 ज्यादा बच्चों (ट्रेन में अपनों से बिछुड़े या फिर घर से भागे) को परिजनों तक पहुंचाया था। जून 2024 में फिर टाटानगर स्टेशन पर चाइल्ड लाइन का हेल्पडेस्क खोलने की योजना बनी, लेकिन सफल नहीं हुई। अभी चाइल्ड लाइन के दो वालंटियर दिनभर स्टेशन पर रहते हैं, लेकिन उनके बैठने की कोई निश्चित जगह नहीं है। इधर, उपविकास आयुक्त ने सभी से अपील की कि किशोर-किशोरियों की सुरक्षा और विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन को और क्रियाशील बनाने पर जोर दिया है, ताकि बच्चों को हाथों में जाने से बचाया जा सके। उपविकास आयुक्त के अनुसार, नाबालिग किशोर-किशोरी मिलने पर टोल फ्री नंबर 1098 पर सूचना जरूर दें, ताकि प्रशासन उचित देखभाल की कार्रवाई कर सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।