ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरमुख्य सचिव के कहा- मंदी में दीवाली के बाद होगा सुधार

मुख्य सचिव के कहा- मंदी में दीवाली के बाद होगा सुधार

राज्य के मुख्य सचिव डीके तिवारी ने कहा है औद्योगिक मंदी की स्थिति अभी जरूर है, पर दिवाली के बाद हालात सुधरेंगे। उन्होंने कहा कि इसी की वजह से राज्य के सभी इंडक्शन फर्नेस को सरकार ने चार माह तक बिजली...

मुख्य सचिव के कहा- मंदी में दीवाली के बाद होगा सुधार
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 24 Aug 2019 08:02 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य के मुख्य सचिव डीके तिवारी ने कहा है औद्योगिक मंदी की स्थिति अभी जरूर है, पर दिवाली के बाद हालात सुधरेंगे। उन्होंने कहा कि इसी की वजह से राज्य के सभी इंडक्शन फर्नेस को सरकार ने चार माह तक बिजली शुल्क में राहत प्रदान की है। टाटा मोटर्स पर आधारित आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के छोटे उद्योगों के बंद होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि दीपावली के बाद उनकी स्थिति भी बेहतर होगी। टाटा स्टील के एक लेक्चर में शामिल होने पहुंचे मुख्य सचिव शुक्रवार को सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिजली बिल अगर उद्योगों के लिए कोई मसला है तो वे किसी दूसरी कंपनी का कनेक्शन लेने के लिए स्वतंत्र हैं। जुस्को, डीवीसी और निगम में से जो सस्ती पड़े, उद्यमियों वह कनेक्शन ले सकते हैं। तिवारी ने राज्य में कम बारिश के कारण उत्पन्न सूखे की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर कहा कि प्रभावित जिलों के बारे में 8-10 दिनों में निर्णय लिए जाएंगे। उनके अनुसार अनावृष्टि की स्थिति कुछ ही जिलों में है। वहां से धानरोपनी की रिपोर्ट के बाद सरकार किसानों को राहत देने का निर्णय लेगी। करीब डेढ़ बजे मुख्य सचिव सड़क मार्ग से सर्किट हाउस पहुंचे। फिर उन्होंने उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और एसएसपी अनूप बिरथरे के साथ बैठक कर जिले की स्थिति की समीक्षा की। करीब चार बजे से टाटा स्टील प्लांट परिसर में आयोजित कार्यक्रम के लिए वे निकले। उन्हें लिवाने के लिए टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कारपोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी सर्किट हाउस पहुंचे थे। इससे पूर्व उन्हें सर्किट हाउस में जिला प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर डीडीसी विश्वनाथ माहेश्वरी, एडीसी सौरव कुमार सिन्हा और एनडीसी रवीन्द्र गागराई भी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें