चेरो आर्चर्स ने अपने नाम से इतिहास का किया सम्मान : सुंदरा रामम
टाटा स्टील के डीबी सुंदरा रामम ने कहा कि झारखंड की चेरो आर्चर्स ने आर्चरी प्रीमियर लीग 2025 में अपने नाम से आदिवासी परंपरा का सम्मान किया है। टाटा आर्चरी अकादमी ने खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण...

टाटा स्टील कार्पोरेट कम्युनिकेशन के वाइस प्रेसिडेंट डीबी सुंदरा रामम ने कहा कि आर्चरी प्रीमियर लीग (एपीएल) 2025 में झारखंड की टीम चेरो आर्चर्स ने अपने नाम से ही इतिहास और परंपरा का सम्मान किया है। यह नाम केवल टीम की पहचान नहीं, बल्कि लातेहार और पलामू की वीर चेरो आदिवासी परंपरा और उनकी अदम्य धनुर्विद्या का प्रतीक है। चेरो योद्धाओं ने मुगलों और अंग्रेजों के विरुद्ध साहसिक लड़ाइयां लड़ी थीं, जिनकी गूंज आज भी झारखंड की धरती पर सुनाई देती है।रामम ने जारी बयान में कहा कि आधुनिक भारत में इस परंपरा को संवारने में टाटा स्टील की टाटा आर्चरी अकादमी (टीएए) ने अहम भूमिका निभाई है।
1996 में स्थापित यह अकादमी झारखंड-ओडिशा क्षेत्र की आदिवासी प्रतिभाओं को निखारकर उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंचाने का काम कर रही है। टीएए खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण, कोचिंग, खेल मनोविज्ञान, पोषण और फिटनेस सपोर्ट प्रदान करता है। अब तक 9 ओलंपियन, 3 द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता और 150 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी यहां से निकले हैं।अंकिता भकत और भजन कौर की जोड़ी ने 2023 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतकर अकादमी की प्रतिष्ठा बढ़ाई। अंकिता ने पेरिस 2024 ओलंपिक में सेमीफाइनल तक पहुंचकर नया इतिहास रचा। चेरो आर्चर्स की टीम विश्वस्तरीय खिलाड़ियों से सुसज्जित है। कम्पाउंड आर्चरी के मौजूदा वर्ल्ड नंबर 1 मैथियास फुलर्टन (डेनमार्क), भारत के ओलंपियन अतानु दास और रिकर्व आर्चरी की वर्ल्ड नंबर 9 कैथरिना बाउर (जर्मनी) टीम की धुरी हैं। इनके साथ भारतीय तीरंदाज राहुल, प्रिथिका प्रदीप, मडाला हमसिनी, साहिल राजेश और कुमकुम मोहोड शामिल हैं।एपीएल का पहला संस्करण 2 से 12 अक्तूबर तक खेला जा रहा है, जिसमें चेरो आर्चर्स का मुकाबला पृथ्वीराज योद्धा, काकतिया नाइट्स, माइटी मराठा, राजपूताना रॉयल्स और चोल चीफ्स से होगा। यह आयोजन प्राचीन धनुर्विद्या और आधुनिक खेल संस्कृति का संगम साबित होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




