ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरबेसमेंट में चलने वाले बीयर बारों की जांच शुरू

बेसमेंट में चलने वाले बीयर बारों की जांच शुरू

जमशेदपुर शहर में जो शराब पीने-पिलाने वाले बार बेसमेंट में चल रहे हैं, उन पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। उपायुक्त अमित कुमार ने ऐसे बारों की जांच का आदेश दिया है। इसके आलोक में उत्पाद विभाग के सहायक...

बेसमेंट में चलने वाले बीयर बारों की जांच शुरू
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 11 Mar 2019 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर शहर में जो शराब पीने-पिलाने वाले बार बेसमेंट में चल रहे हैं, उन पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। उपायुक्त अमित कुमार ने ऐसे बारों की जांच का आदेश दिया है। इसके आलोक में उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त मनोज कुमार इस मामले की जांच करा रहे हैं। बताया जाता है कि शहर में ऐसे बारों की संख्या पांच है। और खास बात यह है कि ये सभी साकची इलाके में हैं। जानकारी मिली है कि काशीडीह के किसी आरएस सिंह नामक व्यक्ति ने उपायुक्त से शिकायत की है कि नियम के विरुद्ध शहर में कुछ बारों का संचालन किया जा रहा है। उसी के आलोक में उन्होंने जांच का आदेश दिया है। जो पांच बार बेसमेंट में चल रहे हैं उनमें मानसूर्या, यश्वी इंटरनेशनल, होटल गंगा रीजेंसी, जेनिथ और स्टेट्स बार शामिल हैं। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बेसमेंट की परिभाषा सड़क से 8 फुट नीचे या इससे अधिक है। जांच अधिकारी देखेंगे कि बार जिस बेसमेंट में चल रहा है, उसका नक्शा नगर निकाय से पास है या नहीं। अगर पास है तो कहीं पार्किंग के नाम पर तो पास नहीं है? पार्किंग के नाम पर अगर बेसमेंट पास होगा तो फिर उसे बंद करने का आदेश जारी हो सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें