Celebration of 76th Republic Day at Asanbani Institute with Cultural Programs and Community Support आसनबनी:एमबीएनएस समूह के संस्थान में 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsCelebration of 76th Republic Day at Asanbani Institute with Cultural Programs and Community Support

आसनबनी:एमबीएनएस समूह के संस्थान में 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न

आसनबनी में 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न धूमधाम से मनाया गया। संस्थान के अध्यक्ष और निर्देशिका ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, नृत्य और भाषण हुए। संस्थान ने 500 ग्रामीणों को कपड़े वितरित...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 26 Jan 2025 06:59 PM
share Share
Follow Us on
आसनबनी:एमबीएनएस समूह के संस्थान में 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न

आसनबनी। एमबीएनएस समूह के संस्थान, आसनबनी में 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री विवेक सिंह और निर्देशिका श्रीमती अनुपा सिंह ने ध्वजारोहण किया और देश के लिए अपने जीवन को समर्पित करने का संदेश दिया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों, नृत्यों, भाषणों और स्किट का आयोजन किया गया। बी.एड के छात्रों और संकाय सदस्यों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधन ने आसनबनी के 500 ग्रामीणों को कपड़े (साड़ी, सोल, शर्ट और पैंट) वितरित किए। अरबिंद कुमार तिवारी ने इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह एक सुंदर प्रयास था जो हमारे ग्रामीण समुदाय के साथ जुड़ने और उन्हें सम्मानित करने के लिए किया गया था।बी.एड संकाय के सदस्यों में श्रीमती दीपिका भारती, भबतारण भकत, मधुसूदन महतो, मिली कुमारी, दीपक सिंह,मुकेश सिंह और सलोनी सिंहने इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान दिया।इस कार्यक्रम के माध्यम से, एमबीएनएस समूह के संस्थान ने देशभक्ति और एकता की भावना को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें