Celebrating Engineers Day Honoring Sir M Visvesvaraya s Contributions in Jamshedpur एनटीटीएफ ने मनाया इंजिनियर्स डे, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsCelebrating Engineers Day Honoring Sir M Visvesvaraya s Contributions in Jamshedpur

एनटीटीएफ ने मनाया इंजिनियर्स डे

जमशेदपुर में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सर एम विश्वेश्वरैया का योगदान महत्वपूर्ण है। उनकी जयंती 15 सितंबर को 'इंजीनियर्स डे' के रूप में मनाई जाती है। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रीता जॉन और उप प्राचार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 15 Sep 2025 02:33 PM
share Share
Follow Us on
एनटीटीएफ ने मनाया इंजिनियर्स डे

स्टील सिटी जमशेदपुर में यूं तो इंजीनियरिंग के एक से बढ़कर एक नायाब नमूने हैं। लेकिन जब बात इंजीनियरिंग की होगी तो सर् एम विश्वेश्वरा का नाम अवश्य लिया जाएगा। इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उनके योगदान के कारण ही 15 सितंबर को उनकी जयंती 'इंजीनियर्स डे' के तौर पर मनाई जाती है।कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रीता जॉन एवम् उप प्राचार्य रमेश राय द्वारा दीप प्रज्वलित एवं विश्वेश्वरा जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रीता जॉन ने बताया कि भारतरत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्म 15 सितंबर1860 को कर्नाटक के मैसूर राज्य के मुदेनाहल्ली गांव में हुआ था।

स्नातक परीक्षा में सर्वोच्च अंक आने पर मैसूर के महाराजा ने इन्हें पुणे स्थित कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में पढ़ने के लिए भेजा।आगे प्राचार्य ने टाटा स्टील के प्रति विश्वेश्वरा जी के योगदान को भी बताया। कार्यक्रम में सभी डिपार्टमेंट के विद्यार्थी मौजूद रहे।सृस्टि गुप्ता और क्विरी ने आपने विचार इंजीनियर्स डे पर प्रकट किए।इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक एन शिवप्रसाद के साथ वरुण कुमार दीपक सरकार, अजीत कुमार, हरेश मृणमय कुमार महतो मंजुला वीणा शिल्पा मनीष कुमार, नकुल, सुमन कुमार कौशल ज्योति, स्मृति राजीव रंजन पल्लवी चौधरी शर्मिष्ठा मिथिला मुनमुन बीरेंद्र आचार्य सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।