ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरसोनारी और मानगो के 47 अपराधियों पर लगेगा सीसीए

सोनारी और मानगो के 47 अपराधियों पर लगेगा सीसीए

पूर्वी सिंहभूम पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 47 पर सीसीए लगाने का फैसला किया है। इनमें से पांच जेल में बंद...

सोनारी और मानगो के 47 अपराधियों पर लगेगा सीसीए
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 07 Jun 2018 03:18 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्वी सिंहभूम पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 47 पर सीसीए लगाने का फैसला किया है। इनमें से पांच जेल में बंद हैं। सीसीए की कार्रवाई के तहत 16 को जिला बदर किया जाएगा, जबकि 26 को थानों में हाजिरी देनी होगी। इन सब की सूची तैयार कर ली गई है। इनमें सोनारी और मानगो के अपराधी ज्यादा हैं।

फायरिंग के सभी आरोपी जेल में

पुलिस ने सोनारी और मानगो में हुई फायरिंग के सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। सोनारी में हेते गिरोह के छह सदस्यों को जहां जेल भेजा गया है, वहीं मानगो में भी फायरिंग की घटना में चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, वहीं दो को पुलिस दबाव के चलते आत्मसमर्पण करना पड़ा।

स्पेशल ड्राइव टीम का गठन

इधर, एसएसपी अनूप बिरथरे ने शहर की आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए एक स्पेशल ड्राइव टीम का गठन किया है। सीसीए के तहत जिन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनपर यह विशेष टीम नजर रखेगी। इस टीम में हर थाना के पुलिस पदाधिकारी शामिल रहेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें