ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरमुख्य सचिव तक पहुंचा पोटका में खाद्यान्न कम देने का मामला

मुख्य सचिव तक पहुंचा पोटका में खाद्यान्न कम देने का मामला

विधायक संजीव सरदार ने सोमवार को पुन: राज्य खाद्य निगम गोदाम पोटका का निरीक्षण किया। इस दौरान डोर स्टेप डिलीवरी के अभिकर्ता एवं राशन दुकानदारों से पूछताछ की। इपिल सिंगी महिला समिति जन वितरण प्रणाली...

मुख्य सचिव तक पहुंचा पोटका में  खाद्यान्न कम देने का मामला
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 31 Mar 2020 11:39 PM
ऐप पर पढ़ें

विधायक संजीव सरदार ने सोमवार को पुन: राज्य खाद्य निगम गोदाम पोटका का निरीक्षण किया। इस दौरान डोर स्टेप डिलीवरी के अभिकर्ता एवं राशन दुकानदारों से पूछताछ की। इपिल सिंगी महिला समिति जन वितरण प्रणाली दुकानदार,ग्वालकाटा विराम विरुली व जेमा कुई ने विधायक से शिकायत की कि हमें एसएफसी गोदाम से बोरा के लगभग 550 ग्राम वजन का खाद्यान्न नहीं दिया जाता है। उन्होंने इस संबंध में विधायक को लिखित शिकायत भी की। इधर, इस संबंध में डोर स्टेप डिलीवरी अभिकर्ता बुढ़ान मुर्मू ने भी विधायक से लिखित शिकायत की कि गोदाम के एजीएम के द्वारा हमें बोरा सहित खाद्यान्न का आवंटन वजन में दिया जाता है। बोरा के वजन का चावल नहीं दिया जाता है। विधायक ने इस संबंध में विस्तार से कहा कि पोटका प्रखंड में लगभग 10000 क्विंटल खाद्यान्न का आवंटन है। इस आवंटन का खाद्यान्न 20000 बोरों में आता है। एक बोरा में 550 ग्राम खाद्यान्न कम दिया जाता है। अर्थात हजारों क्विंटल खाद्यान्न कम देकर कालाबाजारी की जा रही है। इसमें एजीएम ही सीधे तौर पर जिम्मेवार हैं। विधायक ने इसकी शिकायत मुख्य सचिव डी के तिवारी व उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से की एवं इसकी जांचकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। विधायक ने यह भी कहा कि पोटका प्रखंड के लिए किसी दूसरे पदाधिकारी को एमओ व एजीएम का प्रभार शीघ्र दिया जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें