ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरसदर अस्पताल : सावधान, कहीं आप एक्सपायर दवा तो नहीं ले रहे

सदर अस्पताल : सावधान, कहीं आप एक्सपायर दवा तो नहीं ले रहे

अगर आप सदर अस्पताल खासमहल से दवा ले रहे हैं तो एक बार देख लें कि कहीं दवा एक्सपायर तो नहीं हो गई है। सदर अस्पताल की ओपीडी डिस्पेंसरी के स्टॉक बोर्ड पर गौर करें तो यहां 93 में से पांच दवाएं जून के अंत...

सदर अस्पताल : सावधान, कहीं आप एक्सपायर दवा तो नहीं ले रहे
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 08 Jul 2018 04:58 PM
ऐप पर पढ़ें

अगर आप सदर अस्पताल खासमहल से दवा ले रहे हैं तो एक बार देख लें कि कहीं दवा एक्सपायर तो नहीं हो गई है। सदर अस्पताल की ओपीडी डिस्पेंसरी के स्टॉक बोर्ड पर गौर करें तो यहां 93 में से पांच दवाएं जून के अंत तक एक्सपायर हो चुकी हैं, पर अबतक इन्हें सूची से हटाया नहीं गया है।

इस बोर्ड को अंतिम बार पांच जुलाई को ही अपडेट किया गया था। इससे पता चलता है कि ये एक्सपायर दवाएं अब भी ओपीडी डिस्पेंसरी स्टॉक में ही हैं। ये दवाएं मरीजों को दी जा रही हैं या नहीं इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता।

बोर्ड को अपडेट करने की जरूरत : डिस्पेंसरी के कर्मचारियों ने बताया कि बोर्ड को नियमित रूप से अपडेट किया जाता है, पर बोर्ड को बदलने की आवश्यकता है। क्योंकि यह बोर्ड वर्ष 2013 में अस्पताल के प्रारंभ से है और काफी पुराना हो चुका है। कई दवाएं, जो बोर्ड में अंकित हैं, उनकी आपूर्ति तक नहीं होती। ऊपर से हर आपूर्ति में दवाओं की सूची बदलती रहती है। ऐसे में बोर्ड को अपडेट करने में परेशानी होती है।

स्टॉक बोर्ड के अनुसार ये दवाएं हो चुकी हैं एक्सपायर

दवा का नाम - बीमारी - स्टॉक - एक्सपायरी

एंटासिड टैबलेट - हीट बर्न/डकार - 00 - अप्रैल 2018

सिप्रोफ्लॉक्सासिन 250 एमजी - एंटीबायटिक/निमोनिया - 1000 टैबलेट जून 2018

को-ट्रिमोक्साजोल डीएस - यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन/रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन/बैक्टीरियल इंफेक्शन - 500 टैबलेट जून 2018

अल्बेंडाजोल 400 एमजी - पेट में कीड़े की दवा - 100 टैबलेट जून 2018

एटेनोलोल 50 एमजी - हाई ब्लडप्रेशर/चेस्टपेन - 2000 टैबलेट अप्रैल 2018

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें