ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरबच्चों के विकास में माता पिता की देखभाल अहम : सैयद

बच्चों के विकास में माता पिता की देखभाल अहम : सैयद

बच्चों के समग्र विकास में माता पिता की देखभाल का अहम रोल है। अभिभावक अपने बच्चों को रोजाना नौ मिनट जरूर दें। जिसमें सिर्फ प्यार, स्नेह और उत्साहवर्द्धन...

बच्चों के विकास में माता पिता की देखभाल अहम : सैयद
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 25 Feb 2018 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

बच्चों के समग्र विकास में माता पिता की देखभाल का अहम रोल है। अभिभावक अपने बच्चों को रोजाना नौ मिनट जरूर दें। जिसमें सिर्फ प्यार, स्नेह और उत्साहवर्द्धन करें।

यह बातें अंतरराष्ट्रीय मोटिवेटर सैयद सईद अहमद ने शनिवार को कबीर ममोरियल उर्दू हाईस्कूल में मोटिवेशनल वर्कशॉप में कहीं। बच्चे अपनी छिपी प्रतिभा से अभिभावक को रूबरू कराएं। नाकामी से मायूस भी न हों। ‘अपना मुकाम पैदा कर शीर्षक मोटिवेशनल कार्यशाला में सैयद ने अब्राहम लिंकन के जीवन से कई मिसाल देकर विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया।

कार्यशाला में मो. फहीम, रिजवान अहमद, जियाउल मुबीन, सैयद शमीम अहमद मदनी, अब्दुल अलीम, प्रो. जावेद अंसारी, मुमताज शारिक आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। सैंकड़ों छात्र-छात्राओं के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक भी कार्यशाला में शामिल हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें