ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरपंचगव्य पद्धति से कैंसर, लीवर का इलाज : डॉ. निरंजन

पंचगव्य पद्धति से कैंसर, लीवर का इलाज : डॉ. निरंजन

कुश भवन साकची में शुक्रवार को चिकित्सा पंचगव्य पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में अतिथि के रूप में पंचगव्य विद्यापीठम कांचीपुरम तमिलनाडु के कुलपति डॉ. निरंजन कुमार वर्मा एवं पूर्व अध्यक्ष नरेश...

पंचगव्य पद्धति से कैंसर, लीवर का इलाज : डॉ. निरंजन
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 17 Jun 2017 03:25 PM
ऐप पर पढ़ें

कुश भवन साकची में शुक्रवार को चिकित्सा पंचगव्य पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में अतिथि के रूप में पंचगव्य विद्यापीठम कांचीपुरम तमिलनाडु के कुलपति डॉ. निरंजन कुमार वर्मा एवं पूर्व अध्यक्ष नरेश मोहन सिंह मौजूद थे। अध्यक्षता रामबदन महतो, सचिव ओमप्रकाश भगत ने स्वागत और डॉ. मदन प्रसाद ने संचालन किया। डॉ. निरंजन कुमार वर्मा ने गौ पालन पर जोर देते हुए कहा कि इसमें कई बीमारियों के इलाज का मूलमंत्र है। पंचगव्य पद्धति से कैंसर, लीवर, जोड़ों का दर्द, माइग्रेन, हेपेटाइटिस ए, बी, सी का भी इलाज किया जाता है। मौके पर प्रो. वीरेंद्र प्रसाद, प्रो. एके प्रसाद, राजपति देवी, कांति सिंह, पुनया वर्मा, एसवीपी सिन्हा, सुरेंद्र प्रसाद, रामबलि प्रसाद, विमल आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें