जिला में 28 से होगी कुष्ठ मरीजों की खोज
जमशेदपुर में जिला में कुष्ठ मरीजों की खोज का अभियान 28 अगस्त से शुरू होकर 13 सितंबर तक चलेगा। इसके दौरान सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी ने एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया है जिसमें रिकंस्ट्रक्टिभ सर्जरी के...
जमशेदपुर। जिला में कुष्ठ मरीजों की खोज का अभियान 28 अगस्त से शुरू होकर 13 सितंबर तक चलेगा। इससे सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी के आदेश पर बुधवार को धालभूमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिला न्युक्लियस टीम और जिला परामर्शी डॉ. राजीव लोचन महतो द्वारा सहियाओं के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। डॉ. राजीव लोचन महतो ने बताया कि रिकंस्ट्रक्टिभ सर्जरी के माध्यम से कुष्ठ मरीजों की दिव्यांगता को ठीक किया जा सकता है। डेमियन फाउंडेशन के सीएसडब्लू दुर्योधन बागती ने कहा शरीर में किसी भी प्रकार का दाग तथा दाग में सुनापन कुष्ठ का लक्ष्ण हो सकता है। इससे लोगों को तत्काल चिकित्सक से परामर्श लेनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।