ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरशंकर पार्वती बस पर तार गिरा, बाल-बाल बचे 50 यात्री

शंकर पार्वती बस पर तार गिरा, बाल-बाल बचे 50 यात्री

टाटा से रांची जा रही शंकर पार्वती बस पर शनिवार रात 8 बजे एलटी लाइन के 11 हजार वोल्ट का तार गिर...

शंकर पार्वती बस पर तार गिरा, बाल-बाल बचे 50 यात्री
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 04 Feb 2018 05:21 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटा से रांची जा रही शंकर पार्वती बस पर शनिवार रात 8 बजे एलटी लाइन के 11 हजार वोल्ट का तार गिर गया। घटना के समय बस पर चिंगारी भड़क उठी, लेकिन छत पर बोरे लोड होने के कारण बस पर करीब 50 से ज्यादा यात्री बाल-बाल बच गए। घटना की जानकारी पाकर बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बिजली तार को हटवाया। यह घटना एनएच पर हुए हादसे के बाद हुआ।

यात्रियों में अफरातफरी का माहौल

घटना के बाद बस पर सवार यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल रहा। बस के यात्री बस पर से उतरने लगे। नीचे उतरने के बाद यात्रियों को पता चला कि बस पर तार गिरा है। घटना में यात्रियों की जान-माल की क्षति हो सकती थी। हादसा टल जाने से यात्रियों ने राहत की सांस ली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें