ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरसीए ईमानदारी से कराए आयकर का भुगतान

सीए ईमानदारी से कराए आयकर का भुगतान

देश में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) आने के बाद से चार्टर्ड एकाउंटेंटों की जिम्मेदारी बढ़ गई है। इसलिए वे ईमानदारी से अंकेक्षण कर व्यवसायियों से आयकर रिटर्न दाखिल...

सीए ईमानदारी से कराए आयकर का भुगतान
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 19 Sep 2018 08:51 PM
ऐप पर पढ़ें

देश में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) आने के बाद से चार्टर्ड एकाउंटेंटों की जिम्मेदारी बढ़ गई है। इसलिए वे ईमानदारी से अंकेक्षण कर व्यवसायियों से आयकर रिटर्न दाखिल करवाएं।

इंस्टीट्यूशन ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया जमशेदपुर चैप्टर द्वारा बुधवार शाम सेंटर फॉर एक्सिलेंस में आयकर के अंतर्गत टैक्स ऑडिट और इनकम कम्प्यूटेशन डिसक्लोजर स्कीम पर विस्तार से चर्चा हुई। सेमिनार को संबोधित करते हुए शाखा सचिव विवेक चौधरी ने ये बातें कहीं।

उन्होंने सभी चार्टर्ड एकाउंटेंटों को प्रेरित करते हुए कहा कि व्यपारियों और उद्योगपतियों का अंकेक्षण ध्यान पूर्वक करें। वहीं, नई दिल्ली से आए डायरेक्ट टैक्स कमेटी के सदस्य सचिन सिन्हा ने टैक्स ऑडिट के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी दी। इस मौके पर सेंट्रल काउंसिल सदस्य मनु अग्रवाल, शाखा चेयरमैन पवन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शिशिर मिश्रा सहित 70 चार्टर्ड एकाउंटेंट उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें