ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुररेलवे में व्यवसायियों को मिलेगी हर सुविधा

रेलवे में व्यवसायियों को मिलेगी हर सुविधा

चक्रधरपुर मंडल रेलवे में उद्योगपतियों व एजेंटों को स्टेशन एवं यार्ड में हर तरह की सुविधा कराई जाएगी। सोमवार को चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय में राजस्व को लेकर बैठक हुई थी। इसमें डीआरएम वीके साहू, सीनियर...

रेलवे में व्यवसायियों को मिलेगी हर सुविधा
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 14 Jan 2020 08:54 PM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर मंडल रेलवे में उद्योगपतियों व एजेंटों को स्टेशन एवं यार्ड में हर तरह की सुविधा कराई जाएगी। सोमवार को चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय में राजस्व को लेकर बैठक हुई थी। इसमें डीआरएम वीके साहू, सीनियर डीसीएम मनीष पाठक एवं सीनियर डीओएम भास्कर समेत रेलवे से व्यवसाय करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधि, एजेंसी होल्डर, डीसीएम समेत सभी वाणिज्य निरीक्षक शामिल थे। इससे रेलवे यार्ड, माल गोदाम व लोडिंग प्वाइंट की स्थिति पर चर्चा हुई। लोडिंग व ढुलाई के लिए रैक बुक करने समेत ट्रेनों की पार्सल बोगी लीज पर लेने वालों की समस्या को दूर करने पर मंडल स्तर पर विचार हुआ। रेलवे में बकाया वसूलने की मुहिम शुरू : मार्च से पहले चक्रधरपुर मंडल में लाइसेंस फीस वसूलने का अभियान शुरू हो गया। इससे रेल मंडल में हर तरह के बकाया वसूली पर वाणिज्य विभाग का जोर है। स्टेशन और सेक्शन स्तर पर वाणिज्य रेल अधिकारियों को बकाया वसूलने की जिम्मेदारी मिली है, जिससे 31 मार्च तक लोडिंग, विज्ञापन एजेंसी, स्टॉल लाइसेंस व अन्य मद में बकाया रेलवे में जमा हो सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें