Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरBusinessman forced to leave income tax officer as the were survey in chakulia.

राइस मिल में सर्वे के लिए पहुंचे आयकर अफसरों को व्यवसायियों ने खदेड़ा

पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया के नया बाजार स्थित बैजनाथ शर्मा राइस मिल में मंगलवार को सर्वे करने गई आयकर टीम को भाजपा नेता समीर महंती के साथ व्यवसायियों ने खदेड़ दिया। वहीं, विरोध जताते हुए जमकर हंगामा...

हिन्दुस्तान टीम जमशेदपुरThu, 8 March 2018 01:25 AM
share Share

पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया के नया बाजार स्थित बैजनाथ शर्मा राइस मिल में मंगलवार को सर्वे करने गई आयकर टीम को भाजपा नेता समीर महंती के साथ व्यवसायियों ने खदेड़ दिया। वहीं, विरोध जताते हुए जमकर हंगामा किया। आयकर अफसरों की टीम अमले के साथ दोपहर में सर्वे के लिए पहुंची थी। खौफ पैदा करने का प्रयास : समीर महंती ने कहा कि चाकुलिया में सुविधाओं के अभाव पर भी व्यवसायी व्यवसाय चला रहे हैं। सही तरीके से आयकर भुगतान कर रहे हैं। बावजूद दो सप्ताह पहले श्री गणेश राइस मिल और अब बैजनाथ राइस मिल में दबिश दे व्यवसायियों में खौफ पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसका डटकर विरोध किया गया। जिस समय टीम सर्वे करने मिल में गई, उसके मालिक निजी कार्यक्रम में शामिल होने बाहर थे। सरकारी काम में बाधा का केस होगा : आयकर सर्वे के दौरान हुए विरोध को आयकर विभाग ने गंभीरता से लिया है। आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त (जेसी) संजय मल्लिक ने कहा है कि काम रोकने वालों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा का केस होगा। सर्वे करने गए अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। उसके आधार पर चाकुलिया थाने में मामला दर्ज कराया जाएगा। मल्लिक ने कहा कि टीम शांतिपूर्वक सर्वे करने गई थी। साथ में पर्याप्त पुलिसकर्मी भी थे, पर टीम के अफसरों के सामने जैसी उत्पन्न की गई उससे सर्वे को स्थगित कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें