ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरबजट से इस्पात उद्योग को चुनौतियों से निपटने का रास्ता दिखा : नरेंद्रन

बजट से इस्पात उद्योग को चुनौतियों से निपटने का रास्ता दिखा : नरेंद्रन

टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने शुक्रवार को बजट पर प्रतिक्रिया में कहा कि बजट में स्वागत योग्य कदमों की घोषणा की गई है। डिजिटल अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन पर जोर देने के साथ...

बजट से इस्पात उद्योग को चुनौतियों से निपटने का रास्ता दिखा : नरेंद्रन
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 06 Jul 2019 05:22 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने शुक्रवार को बजट पर प्रतिक्रिया में कहा कि बजट में स्वागत योग्य कदमों की घोषणा की गई है। डिजिटल अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन पर जोर देने के साथ बुनियादी ढांचे के खर्च पर ध्यान देने की सरकार की मंशा महत्वपूर्ण है। इसके अलावा विकास के लिए विदेशी पूंजी को आकर्षित करने के लिए अहम तंत्र विकसित करने की घोषणा की गयी है। हमारा मानना है कि रेलवे और जलमार्ग में निजी पूंजी को आकर्षित करने तथा बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में निवेश से आर्थिक गतिविधियों में सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। ग्रामीण भारत को भौतिक और डिजिटल दोनों दिशाओं से जोड़ना, अर्थव्यवस्था के लिए एक और सकारात्मक कदम है। श्रम कानूनों को सुव्यवस्थित करने की घोषणा एक प्रगतिशील कदम है। घरेलू इस्पात बाजार में मांग में कुछ गिरावट देखी गई है। स्टील सेक्टर के लिए आज घोषित किए गए उपायों का उद्देश्य मेक इन इंडिया नीति को और बढ़ावा देना है। भारत में व्यापार करने की लागत दुनिया में सबसे अधिक है। घोषित किए गए उपाय इस्पात उद्योग की चुनौतियों से निपटने में अहम भूमिका निभाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें