Buddha Purnima Celebrated with Grandeur in Jamshedpur Peace Prayers and Cultural Events साकची बोधि सोसाइटी में बुद्ध पूर्णिमा पर विश्व शांति को प्रार्थना, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsBuddha Purnima Celebrated with Grandeur in Jamshedpur Peace Prayers and Cultural Events

साकची बोधि सोसाइटी में बुद्ध पूर्णिमा पर विश्व शांति को प्रार्थना

जमशेदपुर के बोधि सोसाइटी में बुद्ध पूर्णिमा धूमधाम से मनाई गई। सुबह विश्व शांति प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। रक्तदान शिविर, धर्मसभा और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्रद्धालुओं ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 13 May 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
साकची बोधि सोसाइटी में बुद्ध पूर्णिमा पर विश्व शांति को प्रार्थना

जमशेदपुर।साकची गरमनाला स्थित बोधि सोसाइटी में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6 बजे विश्व शांति प्रार्थना से हुई। इसमें भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के समाप्ति की प्रार्थना की गई। साथ ही पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए विशेष शांति सभा आयोजित की गई।सुबह 9 बजे ध्वजारोहण और बोधि वृक्ष की पूजा के साथ दिन भर के धार्मिक कार्यक्रम शुरू हुए। इस अवसर पर रक्तदान शिविर और बौद्ध भिक्षुओं की धर्मसभा का आयोजन हुआ, जिसे भिक्षु बुद्धयान ने संपन्न कराया। पूजा-अर्चना के बाद भिक्षुओं के लिए भोजन वितरित किया गया और फिर समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम में समाजसेवी पूरबी घोष और बंग बंधु समाज की अध्यक्ष अपर्णा गुहा विशेष रूप से उपस्थित रहीं। दोपहर तीन बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमें समाज के बच्चों ने गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। शाम चार बजे धार्मिक सभा हुई जिसमें सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने विश्व शांति पर अपने विचार रखे। रविवार से शुरू हुए कार्यक्रमों में चेशायर होम, ओल्ड एज होम और कुष्ठ आश्रम जाकर सभी को भोजन कराया गया। संध्या चार बजे धर्मसभा और साढ़े चार बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। शाम 6 बजे दीप प्रज्वलन के दौरान श्रद्धालुओं ने अपने घर से दीप और कैंडल लाकर मंदिर प्रांगण में जलाए। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में करीब तीन हजार श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर बोधि सोसाइटी अध्यक्ष डॉ. मनोज हुमने, सचिव प्रदीप बरूआ, उपाध्यक्ष प्रकाश बरुआ, कोषाध्यक्ष सुमन बरूआ, साधना बरुआ, स्वप्न बरुआ, सुब्रत बरूआ और माधुरी बरूआ उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।