ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरमजबूती के साथ बढ़ रही बीएसएनल : ठाकुर

मजबूती के साथ बढ़ रही बीएसएनल : ठाकुर

बीएसएनल को देश की लाइफलाइन माना जाता है। इस नेटवर्क से काफी संख्या में उपभोक्ता जुड़ रहे हैं। पहले की अपेक्षा और मजबूती के साथ बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं को बीच संपर्क स्थापित कर रही है। चाहे बात नए...

मजबूती के साथ बढ़ रही बीएसएनल :  ठाकुर
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 23 Jan 2020 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

बीएसएनल को देश की लाइफलाइन माना जाता है। इस नेटवर्क से काफी संख्या में उपभोक्ता जुड़ रहे हैं। पहले की अपेक्षा और मजबूती के साथ बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं को बीच संपर्क स्थापित कर रही है। चाहे बात नए कनेक्शन की हो या एमएनपी की, सबसे अधिक उपभोक्ता इस नेटवर्क से जुड़ रहे हैं। हमारी टीम बीएसएनएल की नेटवर्क को मजबूती देने में लगातार काम कर रही है। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए नये कनेक्शन तथा एमएनपी पर नि:शुल्क सिम दिये जा रहे हैं। यह बातें झारखंड टेलीकॉम सर्किल के चीफ जेनरल मैनेजर केके ठाकुर ने कहीं। वे बतौर मुख्य अतिथि साकची के गरमनाला स्थित बीएसएनएल प्रांगण में नए कॉल सेंटर का उद्घाटन कर रहे थे। कंपनी का संचालन क्रमिक कंपनी के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बीएसएनएल की धमक देश के सभी सर्किलों में होगी। इस कॉल सेंटर के माध्यम से बिहार तथा झारखंड के 45 लाख उपभोक्ताओं को सेवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल की जमशेदपुर में 4जी सेवा जल्द शुरू की जाएगी। कार्यक्रम झारखंड टेलीकॉम सर्किल जीएम मार्केटिंग रामाश्रय प्रसाद ने कहा कि कॉल सेंटर के माध्यम से उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा प्रदान की जाएगी। पिछले छह माह से जिन उपभोक्ताओं का नंबर बंद हो चुका था, उसमें फिर से इनकमिंग की सुविधा दी जाएगी। इस मौके पर जीएमटीडी जमशेदपुर संजीव वर्मा मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें