शेन इंटरनेशनल में ब्लू डे का आयोजन

लर्निंग विद फन एंड एक्टिविटी के तहत शेन इंटरनेशनल स्कूल में ब्लू डे का आयोजन किया गया। प्राथमिक रंगों की पहचान और महत्ता को परिभाषित करने के...

शेन इंटरनेशनल में ब्लू डे का आयोजन
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 3 Aug 2024 11:45 AM
हमें फॉलो करें

लर्निंग विद फन एंड एक्टिविटी के तहत शेन इंटरनेशनल स्कूल में ब्लू डे का आयोजन किया गया। प्राथमिक रंगों की पहचान और महत्ता को परिभाषित करने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जूनियर वर्ग की कक्षा को नीले रंग के बैलून और नीले रंग से निर्मित विभिन्न वस्तुओं से सजाया गया। शिक्षिकाओं से लेकर बच्चे नीले रंग के परिधान में पहुंचे और नीले रंग की सामग्री एवं खिलौने के साथ जमकर मस्ती की। गतिविधि आधारित शिक्षा को बढ़ावा देते हुए बच्चों ने कई प्रकार की एक्टिविटी की, जिसमें हैंड प्रिंट, नीले वस्तुओं के विषय में बोलना, रैंप वॉक इत्यादि शामिल रहीं।
इस अवसर पर प्राचार्या (एकेडमिक) रमा श्रीनिवास ने कहा  की नीला स्थिरता, प्रेरणा, ज्ञान, विश्वसनीयता तथा स्वास्थ्य का प्रतीक है। प्राचार्या पुष्पा भल्ला ने बच्चों में अवधारणाओं के प्रति समझ विकसित करने के लिए गतिविधि आधारित शिक्षा को उपयोगी बताया। स्कूल की उप प्राचार्या  केया अदक तथा हेड मिस्ट्रेस सिमरन सग्गू ने स्कूल के वातावरण को बच्चों के मनोनुकूल और आनंददायक बनाने पर बल दिया, ताकि बच्चे आनंदमय वातावरण में शिक्षा ग्रहण कर सकें।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें