चैम्बर ऑफ कॉमर्स के शिविर में 140 ने किया रक्तदान
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की पूर्व उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी की चौथी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें 140 लोगों ने भाग लिया।
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से पूर्व उपाध्यक्ष (वित्त एवं कराधान) स्व. दिनेश चौधरी की चौथी पुण्यतिथि पर सोमवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें 140 लोगों ने रक्तदान किया। इनमें चार महिलाएं और 15 नए रक्तदाता थे। इसका उद्घाटन धालभूम की अनुमंडलाधिकारी पारूल सिंह एवं टाटानगर रेलवे स्टेशन के एआरएम अभिषेक सिंघल ने किया। मौके पर स्व. दिनेश चौधरी के परिवार के लोग भी शामिल हुए। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि दिनेश चौधरी कोरोना काल में उद्यमियों की समस्याओं को सुलझाने और जनहित के कार्य करते हुए कोरोना पीड़ित हुए और फिर उनका निधन हो गया। चैम्बर प्रत्येक वर्ष उनकी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि देता है।
पारूल सिंह तथा अभिषेक सिंघल ने चैम्बर के कार्यों को सराहा। उन्होंने कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्यों से ही चैम्बर आम लोगों के बीच लोकप्रिय है। शिविर को सफल बनाने में उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।