ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरसांसदों के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने की बैठक

सांसदों के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने की बैठक

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को झारखंड एवं बिहार के सांसदों के साथ वर्चुअल बैठक ली। इसे संबोधित करते हुए नड्डा ने सभी सांसदों से कहा कि कोरोना काल में भाजपा ने बढ़-चढ़कर सेवा कार्यों...

सांसदों के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने की बैठक
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 15 Jul 2020 03:23 AM
ऐप पर पढ़ें

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को झारखंड एवं बिहार के सांसदों के साथ वर्चुअल बैठक ली। इसे संबोधित करते हुए नड्डा ने सभी सांसदों से कहा कि कोरोना काल में भाजपा ने बढ़-चढ़कर सेवा कार्यों में अपनी भागीदारी निभाई है, जिसके लिए वे सभी बधाई के पात्र हैं। इन सारे कार्यों का भाजपा एक ई बुक बनाने जा रही है। उन्होंने सांसदों से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री का पत्र 10 करोड़ लोगों तक पहुंचाना है। बैठक के दौरान सांसद विद्युत वरण महतो ने सुझाव देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष से आग्रह किया कि केंद्र सरकार के द्वारा संपोषित एवं प्रायोजित योजनाओं खासकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आदि में सांसदों की प्रत्यक्ष भागीदारी एवं नियंत्रण की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि केंद्र सरकार की योजनाएं प्रभावी रूप से जनता तक पहुंचाई जा सकें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें