Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsBJP Member Highlights Deteriorating Condition of Government Building in Jharkhand

भाजपा नेता ने किया जर्जर भवन का निरीक्षण, सरकार पर लगाया आरोप

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य देवेंद्र सिंह ने पुराना कोर्ट स्थित जर्जर भवन का दौरा किया। उन्होंने बताया कि यह भवन गिरने की स्थिति में है, जिससे कई जानें जा सकती हैं। उन्होंने सरकार से अपील की कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 28 Dec 2024 06:51 PM
share Share
Follow Us on

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य और वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र सिंह ने शुक्रवार को पुराना कोर्ट स्थित जर्जर भवन में संचालित सहकारिता विभाग तथा ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यालय को जाकर देखा। उन्होंने बताया कि इस बिल्डिंग की स्थिति अत्यंत दयनीय है, जो कभी भी गिर सकती है। इस भवन के गिरने से कई दर्जन व्यक्ति हताहत हो सकते हैं। उनकी जान भी जा सकती है। झारखंड की हेमंत सरकार मंईयां योजना की रेवड़ी बांटने में लगी है। लेकिन सरकारी भवनों की दयनीय स्थिति पर उसका ध्यान नहीं है। देवेंद्र सिंह ने कहा कि दो साल पहले उपायुक्त एवं बरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान इस भवन की ओर आकर्षित कराया था। कहा था कि इस जर्जर भवन में जो भी विभाग चल रहे, उन्हें कहीं अन्यत्र शिफ्ट कर दिया जाए और इस बिल्डिंग को गिरा दिया जाए, ताकि कोई बड़ी दुर्घटना न हो। उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड की हेमंत सरकार वही भवन बना रही, जहां बड़े पैमाने पर कमीशनखोरी हो। उन्होंने कहा कि इस जर्जर भवन को गिराने के लिए पुनः सरकार के बरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें