रामाधीन बगान में बिजली के पोल लगाए जुस्को : पवन
फोटो ट्रैक पर है जमशेदपुर। भारतीय जनता पार्टी बर्मामाइंस मंडल के अध्यक्ष सूरज सिंह
जमशेदपुर। भारतीय जनता पार्टी बर्मामाइंस मंडल के अध्यक्ष सूरज सिंह के नेतृत्व में रामाधीन बगान में रविवार को बैठक हुई। इसमें नवमनोनित मंडल अध्यक्ष का स्वागत किया गया। बैठक में पार्टी के नेता पवन अग्रवाल ने कहा कि रामाधीन बगान की समस्या के समाधान के लिए भाजपा का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही जुस्को, जेएनएसी और टाटा मोटर्स के अधिकारियों से मिलेगा। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में आसानी से लोगों को कम पैसे में बिजली, पानी का कनेक्शन उपलब्ध होता था। अब अधिक पैसा देने के बाद भी नया कनेक्शन लेने में परेशानी हो रही है। रामाधीन बगान में जुस्को बिजली का पोल लगाए, ताकि लोगों को कनेक्शन लेने में कम पैसे लगे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।