BJP Jhamshedpur Honors Sacrifice of Guru Gobind Singh s Sons on Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान का प्रतीक, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsBJP Jhamshedpur Honors Sacrifice of Guru Gobind Singh s Sons on Veer Bal Diwas

वीर बाल दिवस धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान का प्रतीक

भाजपा जमशेदपुर महानगर ने वीर बाल दिवस पर सिखों के 10वें गुरु श्रीगुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर सुधांशु ओझा ने साहिबजादों के बलिदान का स्मरण करते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 27 Dec 2024 05:39 PM
share Share
Follow Us on
वीर बाल दिवस धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान का प्रतीक

भाजपा जमशेदपुर महानगर ने वीर बाल दिवस पर सिखों के 10वें गुरु श्रीगुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। गुरुवार को साकची जिला कार्यालय में आयोजित समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पार्टी नेता बड़कुंवर गागराई ने साहिबजादों की वीरता और बलिदान को नमन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस भारतीयता और धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान का प्रतीक है। यह दिन श्री गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों की वीरता और निष्ठा को स्मरण करने का दिन है। 26 दिसंबर का दिन वीर बाल दिवस सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी के चार वीर पुत्रों के अद्वितीय बलिदान और साहस के प्रति सम्मान व्यक्त के लिए मनाया जाता है। प्रधानमंत्री ने साहिबजादों के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में राष्ट्रीय मान्यता देकर सिख समाज और राष्ट्र के गौरव को नमन किया है। सुधांशु ओझा ने कहा कि साहिबजादों ने कम उम्र में जिस तरह धर्म और न्याय की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। वह न केवल सिख समाज बल्कि समूचे राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत है। माताओं को अपने बच्चों को उनकी शौर्य गाथाएं सुनानी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।