Bittu Kamat Arrested for Murder Firing and Extortion in Jamshedpur हत्या व फायरिंग के आरोपी को रिमांड पर लेगी तीन थाने की पुलिस, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsBittu Kamat Arrested for Murder Firing and Extortion in Jamshedpur

हत्या व फायरिंग के आरोपी को रिमांड पर लेगी तीन थाने की पुलिस

बिट्टू कामत को हत्या, फायरिंग और रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। वह कोर्ट में सरेंडर कर चुका है। उसके खिलाफ तीन अलग-अलग मामले दर्ज हैं। पुलिस हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल और फरार...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 3 Dec 2024 05:28 PM
share Share
Follow Us on
हत्या व फायरिंग के आरोपी को रिमांड पर लेगी तीन थाने की पुलिस

हत्या, फायरिंग और रंगदारी मांगने के आरोपी बिट्टू कामत को टेल्को, बिरसानगर और परसूडीह थाने की पुलिस रिमांड का लेगी, ताकि हत्या और फायरिंग में फरार विकास एवं मुकेश की जानकारी मिल सके। इसके साथ ही पुलिस को हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल की भी तलाश है। मालूम हो कि बिट्टू कामत कोर्ट में सरेंडर कर जेल चला गया है। इससे पहले पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए जमशेदपुर के विभिन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी कर रही थी। बिट्टू के खिलाफ टेल्को, बिरसानगर और परसूडीह थाना में तीन अलग-अलग केस दर्ज है। सप्ताहभर में लगातार तीन घटनाओं को अंजाम देने वाला बिट्टू पुलिस को चकमा देकर दे रहा था। बताया जाता है कि बिट्टू के खिलाफ पहला केस 13 नवंबर को परसूडीह पुलिस ने दर्ज किया था। जोजोबेड़ा निवासी ईंट भट्ठा मालिक अजीत सिंह के रंगदारी नहीं देने पर हत्या की नीयत से फायरिंग करने का आरोप उसपर है। दूसरा केस टेल्को थाने में दर्ज है। बिरसानगर निवासी कान्वाई इंचार्ज सुनील सिंह की 16 नवंबर को सीटू तालाब के पास गोली मारकर हत्या करने के मामले में उसे आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा बिरसानगर निवासी संदीप पासवान से फोन पर दो लाख रुपये रंगदारी मांगने का केस भी बिट्टू के खिलाफ 24 नवंबर को दर्ज कराया गया था। पुलिस तीनों मामलों में बिट्टू की तलाश कर रही थी। वहीं, अन्य थानों में पूर्व से दर्ज आपराधिक मामलों का रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।