ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरबाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार, 17 बाइक बरामद

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार, 17 बाइक बरामद

शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बाइक की चोरी करने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 17 बाइक बरामद की है। शहर से वाहनों की चोरी कर इसे पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बेचा...

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार, 17 बाइक बरामद
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 07 Aug 2017 11:13 AM
ऐप पर पढ़ें

शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बाइक की चोरी करने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 17 बाइक बरामद की है। शहर से वाहनों की चोरी कर इसे पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बेचा जा रहा था। कदमा शास्त्रीनगर का गिरोह था वाहनों को रायरंगपुर में ले जाकर बेचता था। इसका खुलासा रविवार को अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने किया। उन्होंने बताया कि बाइक चोरों का एक संगठित गिरोह है, जिसमें तीन स्तर पर काम होता है। पहले स्तर पर बाइक की रेकी होती है, दूसरे स्तर पर चोरी की जाती है तीसरे चरण में उसे ठिकाना लगाया जाता है। ओडिशा के बहलदा और रायरंगपुर ही बाइक खपाने का मुख्य ठिकाना था। ये हुए गिरफ्तार मयूरभंज बहलदा निवासी अकरम, कदमा शास्त्रीनगर निवासी समीर उर्फ अभिषेक, शास्त्रीनगर के मो. वसीर, अब्दुल अंसारी और बाइक बिक्री करने वालों में रायरंगपुर के वैशापसी निवासी सुभाष चंद्र बेहरा और रायरंगपुर के दुंदु इलाके से मो. अली उर्फ राजा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरी की 40 बाइक ओडिशा में खपाई गई पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के सदस्यों ने शहर से चोरी गई 40 बाइक को ओडिशा में खपा दिया है। इस कारण चोरी गई बाइक का सुराग पुलिस को नहीं मिल पा रहा था। 17 बाइक बरामदगी और छह लोगों की गिरफ्तारी के बाद शहर की पुलिस को लग रहा है कि अब बारी-बारी से बाकी बाइक भी बरामद हो सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें