ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरबड़ी उपलब्धि : जैक मैट्रिक के रिजल्ट में ग्रामीण स्कूलों का दबदबा

बड़ी उपलब्धि : जैक मैट्रिक के रिजल्ट में ग्रामीण स्कूलों का दबदबा

जैक बोर्ड की ओर से गुरुवार को जारी किये गये 10वीं के रिजल्ट में पूर्वी सिंहभूम में ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों का दबदबा रहा। जैक की ओर से जारी की गई जिला टॉप-20 की सूची में जमशेदपुर के मात्र 10 स्कूल...

बड़ी उपलब्धि :  जैक मैट्रिक के रिजल्ट में  ग्रामीण स्कूलों का दबदबा
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 17 May 2019 07:44 PM
ऐप पर पढ़ें

जैक बोर्ड की ओर से गुरुवार को जारी किये गये 10वीं के रिजल्ट में पूर्वी सिंहभूम में ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों का दबदबा रहा। जैक की ओर से जारी की गई जिला टॉप-20 की सूची में जमशेदपुर के मात्र 10 स्कूल शामिल हुए। इनमें से भी पांच स्कूल ही शहरी क्षेत्र के थे। यानी जिला टॉप-20 में 75 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल रहे। पटमदा का रहा बोलबाला : 10वीं के रिजल्ट में इस बार जिले में पटमदा क्षेत्र का बोलबाला रहा। जिले के प्रथम दो टॉपर पटमदा के ही रहे। इनमें अपग्रेडेड हाईस्कूल, जोड़सा, पटमदा के धनंजय कुंभकार ने 484 अंकों के साथ 96.8 प्रतिशत अर्जित कर जिले में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं पटमदा के ही एसएस प्लस टू हाईस्कूल के रामजीवन सरदार ने 481 अंकों के साथ 96.2 प्रतिशत लाकर जिले में सेकेंड टॉप किया। इसके अलावा जमशेदपुर के बारीडीह के तीन, बागबेड़ा के दो व मानगो के दो विद्यार्थी भी जिला टॉप-20 में जगह बनाने में कामयाब रहे। लड़कों से बेहतर रहीं लड़कियां : जैक की ओर से जारी 10वीं के रिजल्ट में इस बार लड़कों की तुलना में लड़कियां 20 साबित होती दिखीं। जहां लड़कों का पासिंग प्रतिशत 77.192 प्रतिशत रहा, वहीं लड़कियों का प्रतिशत 77.326 रहा। जिले में फर्स्ट डिवीजन लाने वाले कुल 11317 विद्यार्थियों में 5437 लड़के, जबकि 5880 लड़कियां रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें