ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरन्यायिक सुधार में भगवती का योगदान अतुलनीय : फ्लैक

न्यायिक सुधार में भगवती का योगदान अतुलनीय : फ्लैक

सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश पीएन भगवती को शहरवासियों ने मंगलवार को श्रद्धांजलि दी। फ्री लीगल एड कमेटी (फ्लैक) की ओर से सोनारी के आदर्शनगर स्थित आदर्श सेवा संस्थान में आयोजित समारोह में...

न्यायिक सुधार में भगवती का योगदान अतुलनीय : फ्लैक
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 28 Jun 2017 03:01 PM
ऐप पर पढ़ें

सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश पीएन भगवती को शहरवासियों ने मंगलवार को श्रद्धांजलि दी। फ्री लीगल एड कमेटी (फ्लैक) की ओर से सोनारी के आदर्शनगर स्थित आदर्श सेवा संस्थान में आयोजित समारोह में उनके असाधारण व्यक्तित्व और ऐतिहासिक कृतित्व को याद किया गया। फ्लैक के संस्थापक सदस्यों में एक और मानवाधिकार कार्यकर्ता जवाहरलाल शर्मा ने उनसे मुलाकात और साकची जेल में सुधार के लिए जारी उनके आदेशों का उल्लेख किया। उन्होंने उनके द्वारा शुरू जनहित याचिका और पोस्टकार्ड की शिकायत को भी याचिका में बदलने की पहल को आमलोगों के हित में उठाया असाधारण कदम करार दिया। कहा, आज जनहित याचिका दायर अधिक मुश्किल हो गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अंजलि बोस ने भी न्यायिक सुधार के क्षेत्र में भगवती के असाधारण योगदान को याद किया। फ्लैक के प्रमुख प्रेमचंद और अधिवक्ता जीएस जायसवाल के अलावा पत्रकार कवि कुमार एवं अनेक अधिवक्ताओं ने भी उनसे जुड़ी यादों को साझा किया। कार्यक्रम में डायन प्रताड़ना के खिलाफ अभियान चलाने वाली छुटनी महतो सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें