ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरशनिवार को ठगों से रहिए सावधान

शनिवार को ठगों से रहिए सावधान

साइबर ठगों ने शनिवार को ठगी का दिन बना लिया है। ऐसे में इस दिन साइबर ठगों के फर्जी कॉल से सावधान रहना जरूरी है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, 100 में 80 फीसदी ठगी के लिए फोन शनिवार को ही आते...

शनिवार को ठगों से रहिए सावधान
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 13 Nov 2019 05:33 PM
ऐप पर पढ़ें

साइबर ठगों ने शनिवार को ठगी का दिन बना लिया है। ऐसे में इस दिन साइबर ठगों के फर्जी कॉल से सावधान रहना जरूरी है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, 100 में 80 फीसदी ठगी के लिए फोन शनिवार को ही आते हैं।

इसकी वजह यह बताई जाती है कि शनिवार को खाते से रुपये निकालने या फिर ऑनलाइन ठगी के बाद रविवार को बैंक बंद रहते हैं। ऐसे में उस दिन ठगी के शिकार लोग अपना एटीएम कार्ड तो ब्लॉक करा देते हैं, लेकिन अन्य प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाते हैं।

ऑनलाइन मार्केटिंग और ट्रांजेक्शन भी

शनिवार को घटनाओं को अंजाम देने वाला गिरोह सिर्फ एटीएम कार्ड का नम्बर पूछकर रुपये नहीं निकालता, बल्कि ऑनलाइन मार्केटिंग या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी करता है। साइबर ठग अधिकांश कॉल शनिवार की शाम छह से लेकर रात 11 बजे के बीच करते हैं। इसमें वे खातेधारियों को खाता बंद होने से लेकर अन्य तरह के प्रलोभन देकर उनसे 16 डिजिट का एटीएम कार्ड नंबर पूछ लेते हैं और पिन भी हासिल कर लेते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें