ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरघंटी आधारित 206 शिक्षकों को नहीं मिला मानदेय

घंटी आधारित 206 शिक्षकों को नहीं मिला मानदेय

कोल्हान विश्वविद्यालय के 206 घंटी आधारित शिक्षकों को पिछले कई महीनों से मानदेय नहीं...

घंटी आधारित 206 शिक्षकों को नहीं मिला मानदेय
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 17 Jan 2022 03:31 AM
ऐप पर पढ़ें

कोल्हान विश्वविद्यालय के 206 घंटी आधारित शिक्षकों को पिछले कई महीनों से मानदेय नहीं मिला है। महाविद्यालयों की ओर से विश्वविद्यालय को मानदेय के लिए उपस्थिति पंजी उपलब्ध नहीं करने के कारण मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. पीके पाणि ने कहा कि केयू को कॉलेजों की ओर से उपस्थिति पंजी नहीं मिली है। जब तक पंजी विश्वविद्यालय के पास नहीं आएगी, तब तक मानदेय का भुगतान नहीं हो पाएगा। कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि वे उपस्थिति पंजी भेजें। शिक्षकों को अक्तूबर से अब तक मानदेय नहीं मिला है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें