महिला विश्वविद्यालय में बीबीए क्लब ने जीएसटी पर टॉक शो का किया आयोजन
कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में विजय गोविंदराजन बीबीए क्लब की ओर से जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के ऑडियो-विजुअल रूम में...
कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में विजय गोविंदराजन बीबीए क्लब की ओर से जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के ऑडियो-विजुअल रूम में जीएसटी दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। उन्होंने जीएसटी की एकरूपता के बारे में चर्चा की जो निर्माता और उपभोक्ता की जरूरतों को पूरा करेगी। कार्यक्रम की शुरुआत डीन एवं प्रमुख डॉ. दीपा शरण की शुभकामनाओं के साथ हुई, जहां उन्होंने आधुनिक भारतीय बाजार में जीएसटी के महत्व पर चर्चा की। बाद में सीवीसी डॉ अन्नपूर्णा झा ने जीएसटी के विभिन्न स्लैब और जीएसटी के महत्व के बारे में चर्चा की। उन्होंने लीकेज प्रूफ प्रणाली के बारे में चर्चा की जिसे जीएसटी ने सुनिश्चित किया है। फिर मुख्य अतिथि योगेश कुमार अग्रवाल ने इस बात पर चर्चा की कि जीएसटी किस प्रकार करों के बोझ को कम करता है और कर भुगतान का अनुपालन सुनिश्चित करता है। उन्होंने कहा कि जीएसटी कर के स्वचालित पारिस्थितिकी तंत्र को सुनिश्चित करता है और जीएसटी के कार्यान्वयन के बाद लोग अधिक एकीकृत होते हैं। जीएसटी के जिन फायदों पर उन्होंने चर्चा की, वे थे कर की एकरूपता जहां उन्होंने बताया कि जीएसटी यह सुनिश्चित करता है कि अप्रत्यक्ष कर की दरें और संरचनाएं पूरे भारत में समान हैं। कैस्केडिंग को हटाने पर, उन्होंने कहा कि राज्यों की सीमाओं के पार, मूल्य श्रृंखला में निर्बाध कर क्रेडिट की एक प्रणाली यह सुनिश्चित करेगी कि करों का न्यूनतम कैस्केडिंग हो। बेहतर प्रतिस्पर्धात्मकता पर उनका विचार था कि व्यापार करने की लेनदेन लागत में कमी से अंततः व्यापार और उद्योग के लिए प्रतिस्पर्धात्मकता में सुधार होगा इस समारोह को सफल बनाने में डॉ कामिनी, डॉ ग्लोरिया पूर्ति एवं डॉ छगन लाल अग्रवाल ने अहम भूमिका निभायी. अंत में धन्यवाद ज्ञापन अमित गुंजन (समन्वयक बीबीए क्लब) ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बीबीए सेमेस्टर 2, 4 और 6 की छात्राओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
