बस्ती सुरक्षा समिति का डिमना नाला में गंदा पानी गिराने पर रोक की मांग
जमशेदपुर।बस्ती सुरक्षा समिति मानगो ने डिमना नाला में प्रवाहित की जा रही गंदगी को बंद करने की मांग की...
जमशेदपुर।बस्ती सुरक्षा समिति मानगो ने डिमना नाला में प्रवाहित की जा रही गंदगी को बंद करने की मांग की है। समिति के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर इस आशय की मांग की। समिति का कहना है कि डिमना लेक से निकलने वाले इस नाले के किनारे अलकतरा फैक्ट्री, शिरोमण नगर, आशियाना एनक्लेव, गायत्री होम्स, ग्रीन सिटी सहित अन्य अपार्टमेंट और ट्रांसपोर्ट नगर का गंदा पानी उसे अस्वच्छ कर रहा है। इसकी वजह से इसके पानी का उपयोग इसके किनारे बसे लोग नहीं कर पा रहे हैं। समिति के अनुसार गोकुलनगर से लेकर संकोसाई तक लगभग 18 बस्तियां हैं, जिसके निवासी इस पानी का उपयोग कपड़ा धोने से लेकर विभिन्न कार्य में करते हैं। परंतु वर्तमान में यह पानी उपयोग के लायक नहीं रह गया है। इसलिए उपयुक्त इन सभी अपार्टमेंट, फैक्ट्री और ट्रांसपोर्ट नगर प्रबंधन को यह सुनिश्चित करने के लिए कहें कि वह अपने गंदे पानी को ट्रीटमेंट के बाद ही नाले में प्रवाहित करें। इसका लाभ इन सभी 18 बस्तियों के लोगों को मिलेगा और इसे पर्यावरण की भी सुरक्षा हो सकेगी। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष दीपक सुंडी, महासचिव विष्णु लाल और कोषाध्यक्ष देवचंद गुप्ता सहित अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।